मधुकादि हिम(Madhukadi him) के सेहत के लिए फायदे और उपयोग करने का तरीका

मधुकादि हिम(Madhukadi him) के सेहत के लिए फायदे और उपयोग करने का तरीका

madhukadi him kwath ke fayde in hindi-मधुकादि हिम चूर्ण आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया जाता है।  इसका  प्रयोग वात और कफ को संतुलित करने के लिए किया जाता है। विशेष तौर पर लू लगने, सिर दर्द और बुखार के लिए। 

 

मधुकादि हिम(Madhukadi him) के सेहत के लिए फायदे और उपयोग करने का तरीका

मधुकादि हिम के घटक/सामग्री – Madhukadi him ingredient’s in hindi

(र.यो. सा. के अनुसार)

  1. गावजवां
  2. मुनक्का
  3. विहिदाना
  4. गुलबनफ्सा
  5. रेखाखतमी
  6. मुलेठी
  7. लिहसोड़ा

मधुकादि हिम उपयोग करने का तरीका – how to use madhukadi him kwath in hindi

ऊपर बताई गयी सभी सामग्रियों को की 10-10 ग्राम लेकर मोटा दरदरा पीस लिया जाता है।

एक चम्मच चूर्ण को लेकर रात को भिगो दें । सुबह अच्छे से इसे मसले, इसमें  आवश्यकता अनुसार मिश्री मिला सकते है, अब छान कर पी लें।

चंद्रप्रभा वटी कौन-कौन सी बीमारी में काम आती है और इसके उपयोग का तरीका

मधुकादि हिम के सेहत के लिए फायदे – benefits of Madhukadi him in hindi

  • यह अधकपारी(माइग्रेन) में राहत देता है। 
  • पित्त(acidity) से होने वाली जलन में फ़ायदेमंद 
  •  लू लगने से होने वाले बुखार में लाभकारी है ।
  • जुकाम, नजला और सिर दर्द में आराम दे। 

 

मार्केट में इसका चूर्ण आता है जिसका सेवन कर सकते है। सेवन का  तरीका उस बोतल में लिखे अनुसार या चिकित्सक से पूछ कर ही करे। आप यहाँ ऐमज़ॉन द्वारा भी इसे खरीद सकते है 

जिनको कफ, दमा या खांस की समस्या है वे  इसका काढ़ा पिए। 
 
निष्कर्ष 
इस लेख में madhukadi him  सामान्य जानकारी दी गयी है, बिना डॉक्टरी परामर्श के उपयोग न करें। 
 

 

Similar Posts