संतरे के छिलकों में छुपा है रूप दमकाने का सीक्रेट जानिए इसके फायदे और उपयोग-orange peel face pack benefits in hindi

संतरे के छिलकों में छुपा है रूप दमकाने का सीक्रेट जानिए इसके फायदे और उपयोग-orange peel face pack benefits in hindi

orange peel face pack benefits in hindi, संतरा का छिलका बाल और चेहरे के लिए बहुत उपयोगी है।  वैसे तो पूरा संतरा ही सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन इसका छिलका भी कम गुणकारी नहीं है।  इसके  छिलके को पील(peel) कहते है इसमें सिट्रिक एसिड, फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवोनॉइड  होता है।इससे बने फेस पैक, स्किन और बालो को चमकदार बना सकते है आईये जानते है santre ke chilke ke fayde और संतरे के छिलके का फेस पैक कैसे बनाये –  

संतरे के छिलकों में छुपा है रूप दमकाने का सीक्रेट जानिए इसके फायदे और उपयोग-orange peel face pack benefits in hindi
orange peel powder benefits in hindi

 

 संतरे के छिलके का पाउडर कैसे बनाये – how to made orange peel powder at home in hindi

ऑरेंज पील पाउडर मार्किट में आराम से मिल जाता है लेकिन इसे घर पर भी आराम से बनाया जा सकता है –

आज कल बाजार में कई रेडीमेड पील मास्क और संतरे का पाउडर आने लगे है जिन्हे लगा सकते है। घर में भी इसका पाउडर बना सकते है –

  • संतरे को छील कर इसके छिलके से एक्स्ट्रा रेशे निकाल दे। 
  • छिलको को धूप में, इतने दिन तक सुखाये जब तक की पूरी नमी निकल ना जाये और सुख कर बिलकुल कड़े हो जाने चाहिए। 
  • सूखने के बाद इसे मिक्सचर में महीन पीस ले और टाइट कंटेनर में भर के रख लें। चाहे तो इसे एक बार छन्नी से छान लें।  अब या उपयोग के लिए तैयार है।  जब भी लगाना हो एक चम्मच पाउडर का इस्तेमाल करे।    
 

चेहरे के लिए संतरे के सूखे छिलके के फायदे – benefits of orange peel for skin in hindi

संतरे का छिलका स्किन को टैनिंग से बचाता है।
स्किन ग्लोइंग करता है।
स्किन को स्वस्थ रखता है।
स्किन को फ्रेश रखता है।
पिम्पल निकलने से बचाता है।
यह चेहरे के डार्क स्पॉट्स को कम करता है।
स्किन का टेक्सचर इम्प्रूव  करता है।
फेस के एक्स्ट्रा आयल को कम करता है।

संतरे के छिलके का फेस पैक बनाने का तरीका – orange peel face pack for skin in hindi

संतरे का छिलका (ऑरेंज पील) का फेस पैक कैसे बनता है इसे यहाँ बताया गया है इन फेस को बनाने के लिए संतरे के छिलके का पाउडर ले।   आईये जानते है संतरे के छिलकों को चेहरे पर कैसे लगाएं  –

संतरे का छिलका और नींबू का फेस पैक झुर्रिया दूर करे – orange peel powder and lemon pack in hindi

इस फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच संतरे के छिलका का पाउडर ले और आधा चम्मच नीबू का रस लेकर पेस्ट बनाये ।  इसे मिलाये  और 20 मिनट तक फेस पर लगाए रखे।  यह त्वचा में आयी रिंकल को कम करेगा। सप्ताह में एक बार अवश्य लगाए।  

orange peel powder और  chandan powder pack in hindi

एक चम्मच ऑरेंज पील पाउडर लेकर इसमें एक चम्मच चन्दन पाउडर ले और पानी की सहायता से गाढ़ा पेस्ट बनाये।  करीब 20 मिनट तक लगाए,  80 प्रतिशत सूखने पर धो ले।  यह कील. मुहसो को सूखा देता है साथ ही पोर्स को टाइट करता है। 

इंस्टेंट ग्लो  के लिए orange peel powder और  honey pack  in hindi

एक स्पून संतरे के छिलके का पाउडर ले इसमें  आधा चम्मच शहद मिलाये।  यह पैक चेहरे पर तुरंत (इंस्टेंट)  ग्लो लाता है। किसी पार्टी में जाने से पहले इस पैक को जरूर लगाए। 

चेहरे की टैनिंग दूर करे orange peel, curd और  turmuric face pack in hindi

आधा चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच ऑरेंज पील लेकर पेस्ट बनाये 20 से 25 मिनट तक लगाए।  यह चेहरे की टैनिंग को कम करता है। 

संतरे का छिलके का पाउडर, शहद और दूध का मास्क 

 
1 स्पून संतरे के पाउडर को कच्चे दूध और शहद के साथ मिलाकर गीला पेस्ट बनाये फिर इसे मास्क की तरह अप्लाई करे 25 मिनट बाद धो लें।  

संतरे के छिलका का बालों के लिए फायदा – orange peel benefits for hair in hindi

संतरे के छिलके को बालों में कैसे लगाएं? इसके लिए इसके छिलके के पाउडर को नारियल या ऑलिव आयल में मिलाये और बालों में आधे घंटे तक लगा रहने दे।  फिर शैम्पू कर ले। 

इसके ताजे छिलके को सर की त्वचा में रगड़ सकते है। जिससे रूसी जाने में मदद मिलती है  

फायदे  –
  • यह बालो को चमकदार बनाता है। 
  • बालों में कंडीशनर क कार्य करता है।
  • सिर के डैंड्रफ को दूर करने में मददगार।  
  • बालों से बदबू हटाता है। 
  • सिर में फंगस की समस्या को ख़त्म करे। 
  • बालों को मजबूत करे। 
  • ताजे संतरे के छिलके को पीस कर लगाने से सिर के फंगस और डैंड्रफ दूर होते है।
  • स्किन के पोर्स को टाइट करता है। 

संतरे के छिलके के पाउडर का फेस वाश

संतरे का छिलका माइक्रो बैक्टीरियल से युक्त होता है।  इसके पाउडर से चेहरे को वाश करने कई फायदे होते है आईये जानते है कि इसका फेस वाश कैसे बना सकते है। 

संतरे का पाउडर और हल्दी का फेस वाश 

संतरे के छिलके के पाउडर का फेस वाश बनाना बहुत आसान है।  जो मार्किट मिल जाता है इसे होम मेड भी बना सकते है  एक चम्मच ऑरेंज पील (संतरे का पाउडर) इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरा साफ करे।  

फायदे –

चेहरा चमकदार रहेगा।
चेहरे से डर्ट गायब होगी।
चेहरे से डलनेस दूर होगी।
पिम्पल ठीक होंगे। 

ऑयली स्किन के लिए संतरे और मुल्तानी मिटटी का फेस वाश 

एक चम्मच संतरे  ले इसमें आधा चम्मच मुल्तानी मिटटी पाउडर मिलकर फेस वाश करे यह तैलिये त्वचा  बहुत ही अच्छा है। 

नार्मल स्किन के लिए संतरे का पौडर और बेसन 

आधा चम्मच बेसन ले इसमें संतरे का पौडर मिलाये।  30 सेकंड तक फेस पर लगाए फिर सादे पानी से चेहरा धोये।  यह बहुत असरदार फेस वाश है।  यह चेहरे को ब्राइट करता है और टैनिंग भी दूर करता है। 

ऑरेंज पील पाउडर और पानी 

 
संतरे के छिलके का पाउडर और सिर्फ पानी से पैक बनाये।  इसे 15 तक लगाए और धो ले।  फेस ग्लोइंग और फ्रेश दिखेगी। 
 

ऑयली स्कीन के लिए एलोवेरा और संतरे का पॉवडर का पैक 

 
एक चम्मच एलोवेरा जेल में संतरे के छिलके  पाउडर मिलाये और 20 मिनट के लिए लगाए।  यह ऑयली स्किन के लिए बहुत अच्छा है।  
 
फायदे –
 
स्किन से अतिरिक्त तेल कम होगा। 
त्वचा में ताजगी रहती है। 
मुहासे कम निलकते है। 
 

काले होठो के लिए संतरे का छिलका 

 
यदि होठ टैन हो गए तो संतरे के पाउडर में चीनी और शहद मिलाकर होठों को रब करे।  इससे डेड स्किन निकलेगी और लिप्स सॉफ्ट होंगे।  
 

संतरे के छिलके के पाउडर का स्क्रब 

संतरे के छिलके के पाउडर का स्क्रब भी बना  सकते है इसके लिए।  संतरे के छिलके के पाउडर और चावल का पाउडर या अखरोट का पाउडर ले साथ में मलाई ले  सकते है पेस्ट बनाकर ब्लैक हेड्स पर स्क्रब करे।  इसे हाथ व पैरो में भी लगा कर स्क्रब कर सकते है जमी मेल हटेगी  सॉफ्ट होगी। 

क्या संतरे के छिलके को खा सकते है ?

इसके छिलके को फेस पैक और बालों के लिए उपयोग किया जाता है।  खाने के सम्बन्ध में डॉक्टर से सलाह ले स्वयं से न खाये।  क्योकि संतरे के छिलके में कुछ ऐसे भी तत्व होते है जो इसके गूदे में भी नहीं होते है। 

 

निष्कर्ष 

संतरे का छिलका के फायदे इन हिंदी(orange peel face pack benefits in hindi) बहुत है।  जिनकी स्किन सेंसटिव है वे एक बार पैच टेस्ट जरूर करे।  अक्सर संवेदनशील त्वचा वालों को जलन  है। 

 

 

 

Similar Posts