चन्द्रप्रभा वटी को गुटिका भी कहते है इसे चाँद के रौशनी की संज्ञा दी गयी है की यह शरीर को भी उसी समान तेज और बल देता है। chandraprabha vati uses in hindi एक आयुर्वेदिक औषधि है जो गठिया का दर्द, किडनी रोग, कोलेस्ट्रॉल कम करने, हार्मोन्स को बैलेंस करना, स्मरण शक्ति बढ़ाने आदि में उपयोगी होती है। आगे जानिए इसके अन्य मुख्य लाभ।
चन्द्रप्रभा वटी के घटक – ingredients of chandraprabha in hindi
दारूहरिद्रा
गुडूची
देवदारु
गुडूची
देवदारु
पिप्पलीमूल
चित्रक
धान्यक
हरीतकी
विडलवण
सौवर्चलवण
त्रिवृत
दंती
पत्रक
त्रिकटु
माक्षिक भस्म
सज्जीक्षार
यवक्षार
सैन्धव लवण
लौहभस्म
शर्करा
शिलाजीत
गुग्गुलु
सौवर्चलवण
त्रिवृत
दंती
पत्रक
त्वक
इलायची
वंशलोचन
कपूर या चन्द्रप्रभा
मुस्ता
वचा
भूनिम्ब
चन्द्रप्रभा वटी के क्या-क्या फायदे है? – Chandraprabha Vati Benefits In Hindi
1- बार-बार पेशाब आने के लिए या मूत्रपथ संक्रमण(UTI) के लिए चंद्रप्रभा वटी विशेष रूप से उपयोगी है। यदि पेशाब करते समय जलन का अनुभव होता है तो उसके लिए यह एक एंटीबायोटिक है।
2- यदि आप शीघ्र क थक जाते है और अपने दैनिक कार्यो को करने में भी आलस्य आता है तो ऐसे में नियमित रूप से चन्द्रप्रभा का सेवन करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और फुर्ती बनी रहती है।
3- कई लोग ऐसे होते है जिनमे भूलने की आदत बहुत होती है। चन्द्रप्रभा आती याददाश्त को बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है। इसे बच्चो को भी दे सकते है जिससे उनकी स्मरण शक्ति मजबूत हो सकती है।
4- भले ही घुटनों का दर अब एक सामान्य प्रॉब्लम हो गयी हो लेकिन इसकी पीड़ा बहुत होती है। चन्द्रप्रभा में पाए शामिल सामग्री से जोड़ो के दर्द से आराम मिल सकता है।
5- तनाव के वजह से न तो रात में ठीक से नींद आती है और दिन में चैन इससे व्यक्ति थका-थका सा लगने लगता है चन्द्रप्रभा वटी व्यक्ति को मानसिक तनाव को कम करने की ताकत देती है और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है।
6- पुरुष भी अपने प्रजजन सबंधी रोग(chandraprabha vati benefits for male in hindi) के बारे में बताने से संकोच करते है। यदि प्रजनन सम्बन्धी अंगो की कोई कमजोरी या असंतुलन है तो वे चन्द्रप्रभा आती को अश्वगनधा चूर्ण के साथ ले। नसों की कमजोरी दूर सकती है।
7- महिलाओंchandraprabha vati benefits for female in hindi में होने वाले मासिक चक्र के बाद उनके गर्भाशय का आकार बढ़ जाता है जिससे वे चिंता ग्रस्त हो जाती है। इस वटी को अश्वगंधा पाउडर के साथ लेते है गर्भाशय की कमजोरी को दूर करने में मदद मिल सकती है।
8- इसके अलावा चन्द्रप्रभा वटी सूजन सबंधी, ग्लूकोज स्तर कम करना, त्वचा इन्फेक्शन, पेट दर्द, प्रोटीनुरिया, फफूंद रोग और मोटापा के लिए बहुत प्रभावी है।
चंद्रप्रभा वटी सेवन विधि – chandraprabha intake method in hindi
चन्द्रप्रभा गोली को खाने के लिए दूध या गुनगुने पानी का उपयोग करना है। जिन्हे गर्भाशय, पेशाब और प्रजनन सबंधी समस्या वे भोजन के आधे घंटे पहले गोली ले। इसके अलावा सभी भोजन करने के आधे घंटे बाद।
व्यस्को को प्रतिदिन सुबह और शाम 2 गोली
छोटे बच्चो को – प्रतिदिन एक टेबलेट
चंद्रप्रभा वटी नुकसान – side effects of chandraprabha in hindi
चंद्रप्रभा गोली के सेवन के कोई खास नुकसान नहीं है। लेकिन अल्सर कोलाइटिस, गर्भवती महिला, थैलसिमिया और हाइपरएसिडिटी के रोगी का उपयोग करे।
निष्कर्ष
इस लेख में चन्द्रप्रभा के फायदे और नुकसान के बारे केवल जानकारी दी गयी है। किसी को भी यदि कोई विशेष बीमारी है तो वे उपयोग के पहले चिकित्सक सलाह अवश्य ले क्योंकि इसमें आयरन अधिक मात्रा में पाया जाता है।
त्रिफलारिष्ट क्या होता है? – what is Triphalarishta in hindi त्रिफलारिष्ट एक आयुर्वेदिक औषधि है इसकी मुख्य सामग्री त्रिफला होती है यह सिरप(टॉनिक) रूप में आपको मिलती है। जो उदर यानि पेट सबंधी रोगो के लिए उपयोग की जाती है। इसके अलावा यह कई और समस्याओ में लाभकारी है। इसका सेवन हल्के गर्म पानी के साथ…
ज्योतिष्मती तेल के फायदे-ज्योतिष्मती या मालकांगनी तेल जो आजकल बहुत चर्चा में है यह ज्योतिष्मती पौधे से प्राप्त होता है, यह औषधिये गुणों से युक्त तेल है , योग गुरु रामदेव जी नाक के लिए इसके बहुत से लाभ बताये है जिसे आगे बताया गया है। मालकांगनी के फूल, पत्ते, जड़, बीज सभी औषधि के रूप में उपयोग किये…