अंडरआर्म्स का कालापन कैसे हटाए जब अंडर आर्म्स साफ होते है तो बिना संकोच के स्लीप लेस कपडे पहन सकते है वही यदि कालापन हो तो हाथ उठाने में भी शर्म आती है। इसके कई कारण हो सकते है। इस आर्टिकल में जानेंगे कि dark underarms home remedies in hindi –
क्यों होता है अंडर आर्म्स में कालापन – causes of underarms darnkness in hidi
underarms me kalapan कई कारणों से हो सकता है जैसे –
बालों को बार-बार हटाना, अधिक शेव करने से उस जगह की कोशिकाएं अधिक तेजी से पिगमेंट होती है।
जिनका वजन अधिक होता है उनके भी अंडर आर्म्स काले हो सकते है।
अनुवांशिक कारण भी हो सकते है।
अधिक चुस्त व टाइट कपड़े पहनने से।
हेयर रिमूवल क्रीम के वजह से भी।
जिन्हे pcos हो या जिनका हार्मोन्स असंतुलन हो उन्हें भी यह समस्या हो सकती है।
इन्सुलिन का लेवल हाई होने पर भी।
गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से और कर्टिकोसेटोरॉइड दवाईयों के अधिक खाने से भी।
Acanthosis nigricans (अकन्थोसिस निगरिकन्स) के वजह से भी हो सकता है जिसमे त्वचा का रंग डार्क हो जाता है।
मृत कोशिकाओं के कारण
लिवर का कैंसर होना
इन्सुलिन की प्रतिरोघ होना
लक्षण – underarms me darkness hone ke lakshan
वह जगह मोटी हो जाना
शरीर के अन्य जगह की अपेक्षा वह जगह अधिक डार्क होना।
अण्डर आर्म्स का कालापन दूर करने के उपाए – Remove blackness of underarms with home remedies in hindi
किसी भी उपाए को कम से काम एक सप्ताह तक करने होंगे। इससे जांघो का कालापन, बगल वाली डार्कनेस भी चली जाएगी –
हल्दी
हल्दी में दूध मिलाकर पेस्ट बनाये। चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकते है। इसे अपने अंडर आर्म्स पर 15 मिनट के लिए लगाए और गुनगुने पानी से धो ले, इससे चिकनाहट दूर हो जाती है। हल्दी त्वचा की ब्ब्राइटनेस को बढ़ाता है।
एलोवेरा
एलो वेरा अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए कारागार है। इसके कोई नुकसान भी नहीं है। एलो वेरा के जेल के एक टुकड़े को लेकर उस जगह पर रगड़े। यह पिग्मेंटेड एंजाइम्स कोशिकाओं की वृद्धि को रोकता है।
लेमन
नीबू एक नेचुरल ब्लीच होता है जो स्किन को चमक देता है । यदि आपको नीबू लगाने से जलन नहीं होती है तो इसे कालेपन वाली जगह पर लगाए। नीबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर लगा सकते है।
सेब का सिरका
सेब के सिरके में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाकर 15 मिनट के लिए लगाए फिर नार्मल पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने से डेड स्किन खत्म होने लगती है जिससे डार्कनेस भी कम हो जाती है।
आलू
आलू को कद्दूकस करके इसका जूस निकाल लें। फिर रुई की सहायता से अंडर आर्म्स के एरिया में लगाए। आलू में भी प्राकृतिक ब्लीच होता है जो खुजली और पिगमेंटेशन को कम करता है। साथ ही अंडरआर्म्स का कालापन भी दूर किया जा सकता है।
ऑलिव आयल
यह भी स्किन को चमक देता है। इस तेल से मसाज करे 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ करें। सूरजमुखी के तेल का भी प्रयोग कर सकते है।
मीठा बादाम तेल
बादाम रोगन में एमोलिएंट होता है जो स्किन की चमक को सुधारता है। 10 बुँदे बादाम तेल की लेकर, इसे अपने बगल या अंडरआर्म्स में लगाए। फिर नार्मल या गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिन ऐसा करे। बादाम रोगन तेल के 10 फायदे जानिए
गुलाब जल
गुलाब अंडर आर्म्स के बदबू भी हटाता है। इसमें खीरे का रस मिला कर लगाने से कालापन दूर होता है साथ ही उस जगह को खुजली भी कम होती है।
अंडरआर्म्स को काला होने से कैसे बचाये
वजन कम करना
अलकोहल वाले डियो उपयोग न करना
अधिक सेव न करना
शेव करने के बाद मॉइस्टराइज़र लगाए
अधिक प्रोडक्ट इस्तेमाल न करना
निष्कर्ष
अंडरआर्म्स का कालापन कैसे हटाए इसके लिए इन घरेलू उपाए को एक से दो हफ्तों तक प्रतिदिन करने से यह समस्या की जा सकता है। यहाँ अंडरआर्म्स के कालेपन को खत्म करने के सम्बन्ध में एक सामान्य जानकारी है डॉक्टर की सलाह भी ले सकते है।
Almond Gum may look like common gum but this is naturally obtained from the almond tree hence it is called by this name. You will be surprised to know its many health benefits. It is commonly used as a cooling agent during the summer months in India and other parts of South Asia. Prunus dulcis…
कुश्ता कलई क्या होता है? – kushta-e-qalai ke fayde in hindi डॉक्टरी पर्चे के बिना मिलने वाली यूनानी दवा है जो मुख्य रूप से यौन सबंधित कमजोरी को दूर करने के लिए उपयोग की जा सकती है। यह विभिन्न प्रकार ब्रांड में मौजूद है जैसे – हमरदर्द, रेक्स(Rex) आदि। kushta-e-qalai, नुकसान और लिंग-आयु के आधार…
janam ghutti ke fayed aur nuksan जन्म घुट्टी आयुर्वेदिक सामग्री पर आधारित है। यह बच्चों के पेट की समस्याओं में राहत देता है। व्यापक शोध के साथ बनाया गया, इसके कई फायदे हैं और यह आपके शिशुओं को बढ़ने में मदद करता है क्योंकि यह उनके आंतों के कीड़े को हटा देता है। जानिए जन्म…
हाइपरट्रॉफिक और केलॉइड इन हिंदी, अक्सर कई लोगों में चोट के या किसी अन्य कारण से निशान (स्कार्स) रह जाते है और समय के साथ चले भी जाते है लेकिन कुछ में यह नहीं जाते बल्कि बड़े हो जाते है साथ ही देखने में भी अच्छे नहीं लगते है यह किसी भी आकार, रंग के…
आई वी एफ और टेस्ट ट्यूब बेबी में अंतर-What is the difference between ivf or test tube baby in hindi)- ivf aur test tube baby mein antar-आईवीएफ और टेस्ट ट्यूब बेबी में कोई अंतर नहीं है। टेस्ट ट्यूब बेबी शब्द एक गैर-चिकित्सा शब्द है जिसका इस्तेमाल दशकों पहले आईवीएफ या इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन के संदर्भ में…
डॉक्टरी पर्चे के बिना मिलने वाली हमदर्द हब्बे मुकिल एक यूनानी दवाई है जो मुख्य रूप से बवासीर के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है। यह कुछ अन्य स्वास्थ्य ससमयो के लिए भी Habbe Muqil Uses In Hindi इस्तेमाल की जा सकती है जिसके बारे में आगे बताया गया है। habbe muqil…