अंडरआर्म्स का कालापन कैसे हटाए जब अंडर आर्म्स साफ होते है तो बिना संकोच के स्लीप लेस कपडे पहन सकते है वही यदि कालापन हो तो हाथ उठाने में भी शर्म आती है। इसके कई कारण हो सकते है। इस आर्टिकल में जानेंगे कि dark underarms home remedies in hindi –
क्यों होता है अंडर आर्म्स में कालापन – causes of underarms darnkness in hidi
underarms me kalapan कई कारणों से हो सकता है जैसे –
बालों को बार-बार हटाना, अधिक शेव करने से उस जगह की कोशिकाएं अधिक तेजी से पिगमेंट होती है।
जिनका वजन अधिक होता है उनके भी अंडर आर्म्स काले हो सकते है।
अनुवांशिक कारण भी हो सकते है।
अधिक चुस्त व टाइट कपड़े पहनने से।
हेयर रिमूवल क्रीम के वजह से भी।
जिन्हे pcos हो या जिनका हार्मोन्स असंतुलन हो उन्हें भी यह समस्या हो सकती है।
इन्सुलिन का लेवल हाई होने पर भी।
गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से और कर्टिकोसेटोरॉइड दवाईयों के अधिक खाने से भी।
Acanthosis nigricans (अकन्थोसिस निगरिकन्स) के वजह से भी हो सकता है जिसमे त्वचा का रंग डार्क हो जाता है।
मृत कोशिकाओं के कारण
लिवर का कैंसर होना
इन्सुलिन की प्रतिरोघ होना
लक्षण – underarms me darkness hone ke lakshan
वह जगह मोटी हो जाना
शरीर के अन्य जगह की अपेक्षा वह जगह अधिक डार्क होना।
अण्डर आर्म्स का कालापन दूर करने के उपाए – Remove blackness of underarms with home remedies in hindi
किसी भी उपाए को कम से काम एक सप्ताह तक करने होंगे। इससे जांघो का कालापन, बगल वाली डार्कनेस भी चली जाएगी –
हल्दी
हल्दी में दूध मिलाकर पेस्ट बनाये। चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकते है। इसे अपने अंडर आर्म्स पर 15 मिनट के लिए लगाए और गुनगुने पानी से धो ले, इससे चिकनाहट दूर हो जाती है। हल्दी त्वचा की ब्ब्राइटनेस को बढ़ाता है।
एलोवेरा
एलो वेरा अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए कारागार है। इसके कोई नुकसान भी नहीं है। एलो वेरा के जेल के एक टुकड़े को लेकर उस जगह पर रगड़े। यह पिग्मेंटेड एंजाइम्स कोशिकाओं की वृद्धि को रोकता है।
लेमन
नीबू एक नेचुरल ब्लीच होता है जो स्किन को चमक देता है । यदि आपको नीबू लगाने से जलन नहीं होती है तो इसे कालेपन वाली जगह पर लगाए। नीबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर लगा सकते है।
सेब का सिरका
सेब के सिरके में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाकर 15 मिनट के लिए लगाए फिर नार्मल पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने से डेड स्किन खत्म होने लगती है जिससे डार्कनेस भी कम हो जाती है।
आलू
आलू को कद्दूकस करके इसका जूस निकाल लें। फिर रुई की सहायता से अंडर आर्म्स के एरिया में लगाए। आलू में भी प्राकृतिक ब्लीच होता है जो खुजली और पिगमेंटेशन को कम करता है। साथ ही अंडरआर्म्स का कालापन भी दूर किया जा सकता है।
ऑलिव आयल
यह भी स्किन को चमक देता है। इस तेल से मसाज करे 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ करें। सूरजमुखी के तेल का भी प्रयोग कर सकते है।
मीठा बादाम तेल
बादाम रोगन में एमोलिएंट होता है जो स्किन की चमक को सुधारता है। 10 बुँदे बादाम तेल की लेकर, इसे अपने बगल या अंडरआर्म्स में लगाए। फिर नार्मल या गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिन ऐसा करे। बादाम रोगन तेल के 10 फायदे जानिए
गुलाब जल
गुलाब अंडर आर्म्स के बदबू भी हटाता है। इसमें खीरे का रस मिला कर लगाने से कालापन दूर होता है साथ ही उस जगह को खुजली भी कम होती है।
अंडरआर्म्स को काला होने से कैसे बचाये
वजन कम करना
अलकोहल वाले डियो उपयोग न करना
अधिक सेव न करना
शेव करने के बाद मॉइस्टराइज़र लगाए
अधिक प्रोडक्ट इस्तेमाल न करना
निष्कर्ष
अंडरआर्म्स का कालापन कैसे हटाए इसके लिए इन घरेलू उपाए को एक से दो हफ्तों तक प्रतिदिन करने से यह समस्या की जा सकता है। यहाँ अंडरआर्म्स के कालेपन को खत्म करने के सम्बन्ध में एक सामान्य जानकारी है डॉक्टर की सलाह भी ले सकते है।
आई वी एफ और टेस्ट ट्यूब बेबी में अंतर-What is the difference between ivf or test tube baby in hindi)- ivf aur test tube baby mein antar-आईवीएफ और टेस्ट ट्यूब बेबी में कोई अंतर नहीं है। टेस्ट ट्यूब बेबी शब्द एक गैर-चिकित्सा शब्द है जिसका इस्तेमाल दशकों पहले आईवीएफ या इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन के संदर्भ में…
हाइपरट्रॉफिक और केलॉइड इन हिंदी, अक्सर कई लोगों में चोट के या किसी अन्य कारण से निशान (स्कार्स) रह जाते है और समय के साथ चले भी जाते है लेकिन कुछ में यह नहीं जाते बल्कि बड़े हो जाते है साथ ही देखने में भी अच्छे नहीं लगते है यह किसी भी आकार, रंग के…
रोग प्रतिरोधक शक्ति(immunity power) बीमारियों से बचाने हेतु शरीर का अहम हिस्सा है। शरीर में प्रवेश करने वाले बैक्टीरिया, वायरस और अन्य तरह के हानिकारक कारको से यह लड़ता है। जब व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक छमता स्ट्रांग रहती है तो हम रोगो से आसानी से बच सकते है। इसके लिए हमें पर्याप्त नींद, सही आहार,…
Avipattikar Churna Ke Fayde Aur Nuksan अधिकतर बीमारियां पेट से शुरू होती है। इसलिए पेट फिट रखना बहुत जरुरी होता है। यदि आप पेट की किसी बीमारी से ग्रस्त है तो अविपत्तिकर चूर्ण इसमें आपकी मदद कर सकता है। यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग, कब्ज, एसिडिटी, मितली आदि में किया जाता है। इस…
Traditional medicine includes natural healing and holistic treatment. In this article, learn about the benefits of traditional medicine and some problems associated with it. What is Traditional Medicine? Traditional medicine is a system of medicine practiced since ancient times by various communities, which includes Ayurveda, Siddha, Unani, herbal and Chinese Medicine treatments. These natural remedies…
योग और प्राणायाम के जरिये आप हार्मोनल बैलेंस को बेहतरीन तरीके से सुधार सकते है जिससे तनाव मैनेजमेंट और प्रजन्न अंगो को भी स्ट्रेंथ मिल सकती है। इस ब्लॉग पोस्ट में आप्तजन सकते है की ब्रीथिंग टेक्निक और कुछ योगासनो के सहयोग से हार्मोन्स को संतुलित करना हो सकता है। हार्मोनल बैलेंस के लिए yog…