जादुई Water Manifestation Technique से इच्छा पूरी करे
water manifestation technique in hindi आपके विचार वापस आपकी ही और लौटते है और पानी आपके विचारो को आपको वापस देता है। आकर्षण के नियम में जल तकनीक आपके अवचेतन मन को यह भरोसा जगाता है की आपकी इच्छा पूरी हो चुकी है यह इच्छा पूरा होने पर जैसा लगता है वैसा आप वर्तमान में महसूस कर रहे है इसलिए वह ऐसी चीज़ो को अट्रैक्ट करता है जो आपके इच्छा से जुड़ा हो।

water manifestation technique क्या है ?
वाटर मैनिफेस्टेशन टेक्निक लॉ ऑफ अट्रैक्शन की ही एक विधि है, जिसमें पानी की एनर्जी का उपयोग करके इच्छाओं की पूर्ति की जाती है। इसके लिए पानी में कुछ सकारात्मक ऊर्जा(positive energy) और संकल्प (Affirmations) डालकर पी लिया जाता है।
आकर्षण के नियम में जल तकनीक आपके अवचेतन मन(subconscious mind) को यह भरोसा जगाता है की आपकी इच्छा पूरी हो चुकी है यह इच्छा पूरा होने पर जैसा लगता है वैसा आप वर्तमान में महसूस कर रहे है इसलिए वह ऐसी चीज़ो को अट्रैक्ट करता है जो आपके इच्छा से जुड़ा हो।
डॉ. मसारू इमोटो (Dr. Masaru Emoto) के अनुसार, पानी हमारे विचारो और भावनाओ को ऑब्ज़र्व करने की शक्ति है। उसमे पॉजिटिव या नेगेटिव विचार डालने से उसकी संरचना परिवर्तित हो जाती है। यदि इसमें आप अपनी इच्छाओ के लिए पॉजिटिव affirmation डालकर पीते है तो इसे अवचेतन मन पर पॉजिटिव इफ़ेक्ट पड़ता है।
वैसे तो यह हर प्रकार की इच्छाओं के लिए है लेकिन यह फिज़िकल और मेन्टल स्वास्थ्य के लिए यह बहुत जल्दी असर करता है। इसलिए हेल्थ प्रॉब्लम्स के लिए यह अधिक मशहूर है और हो भी क्यों न जब आप तन-मन से हेल्दी होंगे तभी आप कोई मनिफेस्टेशन कर सकेंगे।

वाटर मैनिफेस्टेशन टेक्निक कैसे करे –
1. साफ पानी लीजिये:
आपको एक साफ ग्लास में एक डैम साफ पानी लेना है ट्रांसपेरेंट कांच का गिलास हो तो और भी अच्छा नहीं तो कोई भी ले सकते है।
अब पानी में पॉजिटिव ऊर्जा डालने के लिय गिलास को अपने सामने दोनों हाथो से पकडे।
2. सकारात्मक Affirmations बोले:
आपकी जो भी इच्छा है उसे पानी को देखते हुए प्रेजेंट टेंस में व्यक्त कर बार-बार दोहारए
मै पूरी तरह से हेल्दी हु।
मुझे एक अच्छी या मनपसंद नौकरी मिल रही है/मिल चुकी है।
3. कुछ सेकंड कल्पना करें:
– अपनी आंखे बंद कर कुछ सेकंड के लिए इमेजिन करे की वो एनर्जी जो अपने कही वह पानी में जा रही है इस एनर्जी को सफ़ेद या किसी भी रंग का डिज़ाइन में सोच सकते है।
4. पानी को धीरे-धीरे पी ले:
– अब इस पानी को धीरे-धीरे , घूट-घूट कर पिए और इमेजिन करे वह एनर्जी आपके गले से होते हुए पूरी शरीर में फ़ैल रही है।
5. कृतज्ञता व्यक्त करें (Gratitude):
पानी पीने के बाद पानी को, यूनिवर्स को, ईश्वर को थैंक यू या gratitude जरूर दे की आपकी इच्छा पूरी हो गयी है।
हर दिन कहे पॉजिटिव अफर्मेशन (positive affirmations in hindi)फिर देखे फायदे
water affirmation technique in hindi
आप इछाओ से जुड़े अलग-अलग प्रतिज्ञान दे सकते है और यह छोटे सेंटेसेस के रूप में होने चाहिए। यहाँ कुछ उदाहरण दिए जा रहे है आप स्वयं से भी affiramtion बना सकते है –
जॉब के लिए
- मैं उसी कंपनी या जगह में काम कर रहा हूँ जहा चाहता था। थैंक यू भगवान
- मेरी बहुत अच्छी सैलरी है।
- मैं प्रतिमाह(रकम भरे) कमाता हू।
- मेरा वर्कप्लेस बिलकुल मेरे सपनो के जैसा है।
- मेरे कलीग्स बहुत अच्छे है।
एग्जाम के लिए
- मैंने यह एग्जाम पास कर लिया।
- मेरी फैमिली मेरे एग्जाम पास करने से बहुत खुश है।
- मेरे उतने नम्बर पाए जितने चाहता था।
- मुझे मेरे पसंदीदा कॉलेज में एड्मिशन मिल गया है।
ट्रैवेलिंग के लिए
- मैं अपने मनपसंद जगह पर घूम रही हूँ।
- यह जगह बहुत अच्छी है।
- यहाँ बहुत अच्छे-अच्छे सामान मिलते है।
- मैंने कितनी फोटो खींचे है इस जगह के।
- यहाँ का होटल कितना सुन्दर है।
- मेरी यात्रा बहुत अच्छी रही ध्यानवाद ईश्वर।
555 manifestation technique in hindi को कैसे प्रयोग करे
वाटर टेक्निक का इस्तेमाल करते समय ध्यान दे
पानी से जो भी बोले वह आपके शब्दों में होना चाहिए न की बनावटी।
वही अफ्फर्मटिव कहे जिसपर आप यकीन कर सकते है ऐसा कुछ न कहे जिस पर आपको खुद ही लगे की यह नहीं हो सकता।
सुबह जब सबसे पहले पानी पिए तो तब इसे करना बहुत अच्छा और रात को पानी को affimation डालकर उसे सुबह पी सकते है।
पानी पीने से पहले खुद को पहले शांत करे।
कम से कम 21 दिन तक करे।
पानी पीने के बाद कोई शंका न करे कि इच्छा पूरी होगी या नहीं।
निष्कर्ष:
वाटर मैनिफेस्टेशन टेक्निक(water affirmation technique in hindi) एक पॉवरफुल और सबसे असरल तकनीक है। अगर आप इसे पूरी श्रद्धा के साथ करते है तो यह जरूर असर करती है।