Whisper Manifestation Technique क्या है ?
Whisper Manifestation Technique या फुसफुसाहट विधि wish अभिव्यक्त(manifest) करने की तकनीक है। भले ही यह इस समय ट्रेंड में चलने वाली एक मॉडर्न मनिफेस्टेशन विधि है लेकिन इसका उपयोग हम पुराने टाइम से ही जाने-अनजाने में करते है आ रहे, लेकिन अब इसकी फ्रेक्वेंसी बढाकर बेहतर तरीके से इछाओ को सच बना सकते है। यह method विश्वास और clear goal पर कार्य करती है जिससे इच्छानुसार परिणाम मिल सकते है।
जब आप किसी से अपनी दिल की बात कहना चाहते है लेकिन उस इंसान से कहने में डर लगता है या कोई आप की ही दिल की बात कहे या बताये। ये कोई भी चीज़ हो सकती है, तो whisper technique method इसमें बहुत हेल्प कर सकता है। आईये जानते है कि law of attraction के अंतर्गत व्हिस्पर टेक्निक क्या होती है और कैसे काम करती है।
जब कोई किसी से फुसफुसा(whispering) कर कुछ कहता है तो सबका ध्यान उनकी तरफ जाता है आखिर वो बोल क्या रहा है। वही आपने देखा होगा की फिल्मो में जब कोई मंत्री राजा के नजदीक आकर धीरे से कुछ कहता है तो सब सोचने लगते है की वह क्या कह रहा है लेकिन कोई सुन नहीं पाता है और राजा अचानक सभा बर्खास्त कर के चला जाता है
वही हम भगवान से भी हल्की आवाज़ में फुसफुसा कर ही कुछ मांगते है। इसका मतलब जब कोई बहुत धीरे से आकर कुछ कहता है तो वह कोई खास बात होती है और एनर्जी से भरी होती है।
कुछ लोगो की ख्वाइश हो सकती है मेरे मन में जो बात है और जो मैं चाहता/चाहती हूँ उसका एहसास मुझे कोई बोलकर या करके बताये। वही आप अपने दिल की तमन्ना भी किसी से कहना चाहते है पर ऐसा हो नहीं पाता है। लोगो को मानना है कि whisper technique मनिफेस्टेशन को अतिशीघ्र पूरा करता है वह भी बिना कोई एक्स्ट्रा एफर्ट लगाए। इससे आप छोटी बड़ी कोई भी इच्छा पूरी कर सकते है।
Whisper Manifestation Technique kya hai?
whisper का मतलब कानाफूसी/फुसफुसाना से जोड़ सकते है। अक्सर किसी को कोई बात कहनी होती है तो वह आपके कान में बहुत ही हल्की आवाज़ में बोलता है और उस दौरान आपका ध्यान सिर्फ उसी फुसफुसाहट में होता है और ऐसा लगता की कहने वाला पूरी सच्चाई से बात कह रहा है और उस पर यकीन भी कर लेते है।
वैसे तो इसे कभी भी कर सकते है लेकिन लोग इसे रात में सोते वक्त कहना पसंद करते है या फिर जब वे कम्फर्ट अवस्था में होते है। यह technique और भी जल्दी काम करती है जब आपने किसी चीज़ में अपना एफर्ट लगाकर छोड़ दिया है और उसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे है लेकिन आपको नहीं पता यह कब होगा है। दो उदाहरण(example) लेते है –
- मान लीजिये की आपने किसी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू दिया है लेकिन और लोगो ने भी दिया है अब इंटरव्यू के बाद जब आप घर आये और जब आपका मन शांत हो बिना किसी confusion के आँखे बंद कर और यह इमेजिन करे की कोई आपसे कान में फुसफुसा कर कह रहा है की congratulation तुम्हारा सिलेक्शन हो गया है और अगर आप इसमें कम्फर्टेबले नहीं मसहूस कर रहे है तो ये चीज़ किसी और पर अप्लाई करे की माँ किसी को बता रही है की मेरी लड़की/लड़के का सिलेक्शन हो गया है या फिर पड़ोस का कोई दूसरे पडोसी से बता रहा है उनका सिलेक्शन हो गया है। इस दौरान आपका ध्यान सिर्फ उस इंसान के शब्दों में होना चाहिए की वह सिर्फ वही कह रहा है जो आपने उसे कहने के लिए बोला है।
- अगर आपकी कोई ring घर में खो गयी है तो whisper technique का प्रयोग करे की आपके कान में या एकदम आपके नजदीक आकर बोल रहा है की तुम्हारी अंगूंठी मिल गयी है। आप घर के किसी सदस्य को भी ले सकती है वह आप से यह कह रहा है। ऐसी किसी भी चीज़ के लिए कर सकती है।
अगर कोई ऐसी इच्छा है जिसके लिए किसी अन्य व्यक्ति की जरुरत नहीं है तो रात में सोते वक्त अपनी तकिये से जो भी इच्छा उसे whisper कर के कहे, इसमें कई बार किसी व्यक्ति के बारे में सोचने की जरुरत नहीं और फिर सो जाये इसे जब नींद आने ही वाली हो तब कहने तो और अच्छा नहीं तो कैसे भी कहे।
Whisper Manifestation Technique का उपयोग कैसे करे –
स्टेप 1– सबसे पहले आपको अपना इरादा तय करना है कि आप क्या कहना चाहते है इसमें कोई confusion नहीं होना चाहिए। अपने थॉट्स को क्लियर करने के लिए उसे कागज या जॉर्नल में लिख सकते है।
स्टेप 2– अब whispering technique के लिए एक शांत जगह चुने जहां कुछ देर के लिए कोई डिस्टर्ब न करे। पहले खुद को शांत करने के लिए डीप ब्रीथिंग करे।
स्टेप 3– इस समय आपके अंदर जो thoughts आ रहे हो उन्हें बिना किसी judgment के सिर्फ देखे उनसे उलझे नहीं और फिर से अपने सांसो पर फोकस करे।
स्टेप 4– अब उस व्यक्ति को चुने जिसके कान में या एक दम नजदीक से यह बात कहनी है। ये कोई भी हो सकता है आपका बॉस, पार्टनर, पड़ोसी आदि। लेकिन उसी को चुने जो इस बात से जुड़ा हो।
स्टेप 5– कल्पना करे की वह व्यक्ति आपके सामने है और आप भी, अब जो फुसफुसाना चाहते है वह present tense में क्लियर उसके सामने कहे। क्योंकि किसी से कोई बात फुसफुसा कर तभी share करते है क्योंकि वह चीज़ प्रेजेंट में है। कहा जाता है अगर आपके sentences छोटे है तो तीन बार कहना अधिक अच्छा रहता है नहीं तो एक बार ही सही ।
स्टेप 6– अब अपनी desire को let go करने attachment से दूर रहने का प्रयास करे overthinking से बचे। इसके लिए self care, calmness और positive attitude रखे।
स्टेप 7– mindfulness की प्रैक्टिस करे यह किसी भी manifestation की चाभी है और सपनो के पूरा होने के दरवाज़ों को खोलती है।
माइंडफूलनेस के द्वारा शांति व सामंजस्य कैसे प्राप्त होता है-Mindfulness In Hindi-
manifestation complete न होने के कारण
- आपका कोई भी manifestation आपके ही वजह से पूरा नहीं होता है अगर आप heal नहीं है और अंदर पहले से negativity भरी होगी तो wish के लिए positive vibration कहा से लाएंगे। इसलिए पहले अंदर के सारे डर, नेगेटिविटी को बाहर करे फिर नयी चीज़े डाले तभी desires reality बनेगे।
- ऐसा बिल्कुल नहीं है की आपको 24 hour पॉजिटिव रहना है, नेगेटिव हो सकते है यह स्वाभाविक है लेकिन अपना ऐटिटूड अधिक से अधिक पॉजिटिव या न्यूट्रल रखे।
- कोई भी technique को use करे पहले उसमे ट्रस्ट करे या फिर neutral approach रखे।
- patience डालने के लिए किसी काम में बिजी हो जाये या wish से जुड़े एक्शन ले लेकिन wish से detached होकर।
- visualization की प्रैक्टिस करे, desire को हमेशा ऐसे स्ट्रांग visualize करे की वह हो रहा है जैसे मूवी असली नहीं होती लेकिन जब देखते है तो सच लगता है। विश पूरा होने पर कैसे क्या होगा उसे पिक्चर की तरह अपने आँखों के सामने रखे।
- wish का size मायने नहीं रखता बल्कि उसे complete होना जरुरी है। शुरुवाती दौर में है छोटे wish manifest करे चाहे chocolate ही क्यों न हो। इससे आपकी vibration हाई होगी।
- ब्रह्माण्ड या भगवान से अपना connection strong करे कि वह हमेशा आपकी हेल्प करते है। यदि उनसे नहीं जुड़े है तो wish complete होने की feeling नहीं आएगी। इसके लिए gratitude की प्रैक्टिस बहुत जरुरी है ये अकेला एक ऐसा पावरफुल तरीका है जो ईश्वर से जुड़ने और बिना किसी technique के आपके पास खुश होने की वजह मिलती रहेंगी।
निष्कर्ष
इस लेख में whisper manifestation technique के बारे में बताया गया है यह तभी कार्य कर सकता जब आप अपने desire को manifest करने के बाद letgo कर दे और यूनिवर्स पर छोड़ दे के सही टाइम पर पूरा हो जायेगा।