Diabetic foot ulcer in hindi डाइबिटीज़ के मरीजों को पैरों में अल्सर की समस्या होने का खतरा अधिक रहता है, पैरो की यह समस्या अक्सर दो कारणों से होती है – नर्व या तंत्रिका सम्बन्धी छति (न्यूरोपैथी ) और रक्त के संचार में गड़बड़ी। आईये जानते है डाइबिटिक फुट अल्सर की जानकारी –
डाइबिटिक फुट अल्सर कैसे होता है – how does diabetic foot ulcer occur in hindi
न्यूरोपैथी के कारण पैरों की संवेदना ख़त्म हो जाती है। इस कारण कष्ट या दर्द का एहसास खत्म हो जाता है और पैरो में यदि कोई जलन या कोई कट लग जाता है तो उसका पता नही चलता है। पैरों में रक्त के संचार में खराबी या दिक्कत आने के कारण पैरो में लगने वाली चोट के ठीक होने की छमता कम जाती है। इस कारण बहुत छोटी चोट भी लगने पर संक्रमण होने का रहता है।
यदि डाइबिटीज़ को ठीक से मैनेज नहीं किया गया होता है तो मरीज की जान बचाने के लिए उसके पैर को काटना पड़ सकता है।
डाइबिटिक फुट के लक्षण – symtoms of diabetic foot in hindi
पैरों की त्वचा का बेरंग होना।
पैरों में सुन्नपन ।
पैरों में सनसनाहट।
पैरो की संवेदना कम हो जाना।
मवाद के साथ या बिना मवाद के घाव हो जाना।
डाइबिटिक फुट का उपचार – Diabetic Foot Ulcer Treatment in Hindi
डाइबिटिक फुट की समस्या का इलाज मरीज की स्थिति और गंभीरता के हिसाब के अनुसार अलग -अलग है।
सर्जरी(surgery) के बिना इलाज – डाइबिटिक फुट समस्या का इलाज के लिए सर्जरी रहित विधियों का उपयोग किया जाता है। जैसे – घाव को साफ रखना, ड्रेसिंग करना, पैरो को स्थिर रखने वाले उपकरण पहनना।
सर्जरी से इलाज – जब बिना सर्जरी के उपचार नहीं हो पाता है तो सर्जरी कराई जाती है।
पैरों पर ध्यान दें –
हर दिन अपने पैरों की जाँच करें। देखे कही कोई कट का निशान, सूजन(swelling) या फफोले वगैरा तो नहीं है।
हमेशा जूते(shoese)मोज़े(soaks) पहने। कभी नंगे पैर न चलें।
हमेशा अपने पैरो को धोये। उन्हें अच्छे से पोंछ के सुखाये।
पैरो को गर्म पानी में न डालें क्योंकि अगर आपके पैर जलेंगे तो आपको अहसास भी नहीं होगा।
इस लेख में Diabetic foot ulcer in hindi से सम्बंधित जो भी लक्षण अउ रिलाज बताये गए है वे केवल सामान्य जानकारी के लिए है यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकार की कोई समस्या है तो कृपया डॉक्टर को अवश्य दिखाए।
water manifestation technique in hindi आपके विचार वापस आपकी ही और लौटते है और पानी आपके विचारो को आपको वापस देता है। आकर्षण के नियम में जल तकनीक आपके अवचेतन मन को यह भरोसा जगाता है की आपकी इच्छा पूरी हो चुकी है यह इच्छा पूरा होने पर जैसा लगता है वैसा आप वर्तमान में…
प्रेगनेंसी में अंगूर खा सकते है कि नहीं क्योंकि अंगूर के वैसे तो बहुत फायदे है लेकिन हर खाने वाली चीज़ो में कुछ को गर्भावस्था में नहीं खा सकते है इसलिए बहुत ध्यान रखना पड़ता है आज इसी प्रश्न का उत्तर हम यहाँ जान सकते है। आपको मीठे अंगूर पसंद है और आप खाना चाहती…
ब्राह्मी एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी वाला पौधा है, जिसे मुख्यतः तनाव कम करने, याददाश्त सुधारने और मस्तिष्क शक्ति बढ़ाने, के लिए जाना जाता है। इसके पत्तों का सेवन करने से दिमाग और शरीर को कई फायदे होते हैं। ब्राह्मी नमी वाले स्थानों पर उगने वाला पौधा है इसकी पत्तिया मुलायम और सफ़ेद गुलाबी या नीले…
मेंस्ट्रुअल कप सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल एक बेहतरीन विकल्प बन चुका है। लेकिन उपयोग से सबंधित मन में कई सवाल आना स्वाभाविक है कि यदि कप योनि में फास जाये तो क्या हो सकता है या लीक करने लग जाये तो। इन सभी प्रश्नो के समाधान यहाँ मिल सकते है। मेंस्ट्रुअल कप से जुड़े…
madhukadi him kwath ke fayde in hindi-मधुकादि हिम चूर्ण आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया जाता है। इसका प्रयोग वात और कफ को संतुलित करने के लिए किया जाता है। विशेष तौर पर लू लगने, सिर दर्द और बुखार के लिए। मधुकादि हिम के घटक/सामग्री – Madhukadi him ingredient’s in hindi (र.यो. सा. के अनुसार)…
ब्रेन ट्यूमर की लास्ट स्टेज इन हिंदी हमारा मस्तिष्क एक खोल रुपी आवरण जिसे खोपड़ी(skull) कहते है में एक सिमित स्थान पर होता है यदि इसमें कभी सेल्स अनकंट्रोलड तरीके से बढ़ने लगेंगी तो उस सिमित स्थान पर दबाव बढ़ने लगता है जो गांठ या ट्यूमर के रूप में विकसित होता है. कुछ ट्यूमर (गांठे) कैंसर करक होते है…