सुपारी खाने के सिर्फ नुकसान नहीं 16 फायदे भी होते है, जानिए रामबाण लाभ
supari khane ke fayde सुपारी का प्रयोग खाने और पूजा-पाठ दोनो में किया जाता है। यह कई तरह से फायदेमंद होता है। सुपारी में मीठा रस होता है और इसकी तासीर ठंडी होती है। यह एक आयुर्वेदिक जडी बूटी होती है। इस लेख में जाने सुपारी के फायदे और नुकसान।

सुपारी क्या होती है – what is betel nut in hindi in hindi
इसका वनस्पति नाम ऐरेका केटेचू है। इसका पेड़ नारियल के पेड़ जैसा होता है और फल संतरी रंग का गोल होता है। फल पहले हरा होता है और पकने के बाद नारंगी हो जाता है इसी के अंदर ही सुपारी पैदा होती है। सुपारी की खेती में भारत में पहला स्थान है दूसरा बांग्लादेश तीसरा म्यांमार और चौथा इंडोनेशिया। आयुर्वेद में गुरु रूक्ष और संस्कृत में पुग कहते है।
सुपारी के प्रकार
सुपारी प्रमुख रूप से तीन प्रकार की होती है- लाल सुपारी, सामान्य सुपारी और मगरौली सुपारी । पके हुए ऐरेका (areca) को ही लगभग एक से दो महीने तक सुखाया जाता है जिससे यह कठोर हो जाती है और फिर तैयार होती है सुपारी, वही बिना पकी हरी areca को आसानी से चाकू से काट सकते है। मगरोली सुपारी छोटी होती है जो की हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ में अधिक उपयोग की जाती है। लाल सुपारी साधारण सुपारी से अधिक कसैली और चपटी होती है।
लाल सुपारी खाने के फायदे – betel nut (supari) benefits in hindi
लाल सुपारी (betetl nut benefits in hindi) कई औषधिये गुण होते है जिनमे से कुछ यहाँ बताये गए है –
दांत दर्द में फायदेमंद सुपारी – lal supari ke fayde daant dard me
दांत दर्द होने पर मरिच, सुपारी और पिपली का बराबर भस्म बनाकर दांतो में मले इससे दर्द कम होने लगेगा। सिर्फ सुपारी का पाउडर रगड़ने से भी आराम मिलता है।
सुपारी मुंह की दुर्गन्ध दूर करें
सुपारी खाने से मुह की दुर्गंध दूर होती है। यह एक माउथ फ्रेशर का कार्य करता है लेकिन इसकी आदत न बनाएं। समस्या हल हो जाने पर छोड़ दे।
मायोपिक नेत्र के लिए
क्या आपको है की लाल सुपारी नियमित रूप से सेवन करने पर मायोपिक आँखे ठीक होने में सहायता मिलती है। इसमें मौजूद टॉरीन नेत्र के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होती है। मायोपिक में आँखों के पास और दूर के ब्लेड्स में प्रॉब्लम आती है।
मुँह छाले खत्म करने में कारागार सुपारी
मुह में छाले होने पर सुपारी खा सकते है इससे छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं। सुपारी का चूर्ण बना लें फिर इसमें शहद मिलाकर छाले पर लगाए कुछ देर लगा रहने दे और मुह ना खोले। कुछ दिन ऐसा करें।
सुपारी स्ट्रोक के खतरे को कम करें
लाल सुपारी की पत्तियों के साथ सुपारी का सेवन करने से स्ट्रोक के जोखिमों को कम किया जा सकता है। लाल सुपारी की पत्तियों में फ्लेवोनोइड, एल्कलॉइड, टेरपीनोइड, टैनिन, सायनोजेनिक, एमिनो एसिड और यूजेनॉल आदि तत्व होते हैं स्ट्रोक की समस्या को कम कर सकते हैं। लेकिन अभी इसके बारे में ज्यादा रिसर्च नही हुई है।
दांत और पेट के कीड़े हटाए सुपारी
पीठ दर दूर करे सुपारी
दाद और खुजली दूर करे सुपारी
गर्भाशय को टाइट करने के लिए सुपारी
गर्भाशय को टाइट करने के लिए सुपारी खा सकते है क्योंकि सुपारी कसाव करती है जिससे इसके सेवन से गर्भाशय टाइट हो जाता है। डॉक्टरी सलाह आवशयक है।
शुक्राणु रोग में सुपारी खाने के फायदे – (Supari Uses for Sperm Disorder in Hindi)
मूत्र रोग में फायदेमंद सुपारी ( Supari to Treat Urinary Disorder in Hindi)
दस्त में फायदेमंद सुपारी
रक्तस्राव में सुपारी के सेवन से फायदा -Betel nut Benefits to Stop Bleeding in Hindi
एक्जिमा में सुपारी के उपयोग
सुपारी का सिफलिस रोग में लाभ
सुपारी खाने के नुकसान – side effect of betel nut in hindi
लाल सुपारी का उपयोग कैसे करे – Red Areca Nuts uses
- सुपारी को बिना कोई मसाले के सीधे खाया जाता है। इसके लिए, आप एक सुपारी को दो से तीन टुकड़ो में काट ले और उसे धीरे-धीरे चबाकर खाएं।
- आप सुपारी के साथ सौंफ, लौंग अंजीर, काजू, इलायची डालकर भी खाई जा सकती है।
- सुपारी को पान के पत्ते, कच्ची सौंफ और मसालों के साथ गोंद का पानी डालकर बनाया जाता है। यह भारत में प्रसिद्ध है और मुख्य रूप से भोजन के बाद खाने का एक अच्छा विकल्प माना जाता है।
FAQs
Q- सुपारी गर्म है या ठंडी?
Q- लाल सुपारी खाने से क्या फायदा होता है?
Q- सुपारी की खेती किस महीने में की जाती है
A- सुपारी सितंबर से अक्तूबर और मई से जून के महीने में को जाती है।
Q- सुपारी कितने दिन में तैयार होती है?
Q- क्या सुपारी चबाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?
A- यदि अधिक सुपारी खाने की आदत है तो मुँह में छाले हो सकते है, दांतो का रंग बदलने लगता है और मसूड़ों में सड़न होने लगती है।