Dabur सुपारी पाक खाने के फायदे, कीमत और खाने के तरीका

चित्र में Dabur सुपारी पाक का डिब्बा
Dabur सुपारी पाक

Dabur supari pak ke fayde सुपारी पाक एक हर्बल टॉनिक होता है जो सिर दर्द,  शारीरिक कमजोरी, संक्रमण, खून की कमी, बाँझपन आदि समस्याओं को दूर करने में कारागार है। यह बहुत असरदार आयुर्वेदिक दवा होती है जानिए सुपारी पाक के फायदे और उपयोग।

https://healthvichaar.blogspot.com/2022/03/supari-pak-ke-fayde-nuksan-aur-upyog-in-hindi.html

सुपारी पाक क्या होती है –  what is supari pak in hindi

सुपारी पाक सुपारी का महीन चूर्ण होता है जिसे पहले सुखाया जाता है।  इसके बाद इसे घी और दूध में गर्म किया जाता है जब तक की यह गाढ़ा न हो जाये फिर इसे चीनी और शहद में मिलाया जाता है। मुख्यतः यह स्त्री व पुरुष के प्रजनन सबंधी इलाज, ल्यूकोरिया और गर्भाशय संबंधी विकारों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। 

डाबर सुपारी पाक में पाए जाने वाले तत्व –

सुपारी पाक में निम्न प्रकार के तत्व पाए जाते है –
  • सुपारी पाक में नागकेशरा (मेसुआ फेर्रा) मौजूद होता है , जो गर्भाशय के रक्तस्राव को रोकता है। 
  • एफ्रोडिसिएक यह कामेच्छा को बढ़ाता है। 
  • एसट्रिनजेंट और कार्मिनिटिव: यह तत्व पेट में उत्पन्न होने वाली गैस को खत्म करते है साथ ही संक्रमण को दूर करते है। 
  • मस्टा (साइपरस रोटंडस) यह मासिक धर्म में होने वाले दर्द में कमी करते है और चक्र को नियमित करते है।  

डाबर सुपारी पाक के फायदे – benefits of supari pak in hindi 

 

ऊर्जा बढ़ाये सुपारी पाक

पाक सुपारी(supari pak in hindi)  शरीर में ऊर्जा बढ़ाता है।  क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है तो इसकी खुराक तय होनी चाहिए।  यह प्रतिरोधक छमता में वृद्धि करता है।

सुपारी पाक प्रजनन अंगो को संक्रमण से बचाये

सुपारी पाक प्रजनन अंगो से इन्फेक्शन को ठीक करने में मदद करता है और इस दौरान होने वाली जलन को भी दूर करता है। 

अनियमित पीरियड्स को ठीक करे सुपारी पाक 

सुपारी पाक एक ऐसा टॉनिक है जो अनियमित मासिक धर्म को नियमित करने के लाभकारी है और इस समय होने वाले दर्द को भी कम करता है। 

शुक्राणु समस्या को हल करें – supari pak cure for sperm count problems in hindi 

सुपारी पाक (supari pak) से स्पर्म काउंट की परेशानी को ख़त्म करने में मदद करता है जिससे पुरुष के प्रजनन में सुधार होता है। 

सुपारी पाक के अन्य फायदे –

  • यह अक्सर होने वाले सिर दर्द में आराम दें। 
  • पीठ दर्द में फायदे मंद। 
  • ल्यूकोरिया में फायदेमंद। 
  • बांझपन में उपयोगी। 
  • शारीरिक शक्ति बढ़ाये। 

डाबर सुपारी पाक को कैसे खाये या उपयोग का तरीका 

  • सुपारी पाक गाये के दूध के साथ या पानी के साथ ले सकते है। 
  • खाना खाने के बाद सुपारी लिया जाता है। 
  • चिकित्सक सलाह पर खुराक लें। 
  • एक दिन दो बार से अधिक न लें। 

डाबर महाविषगर्भ तेल के फायदे, कीमत और इस्तेमाल का तरीका

डाबर सुपारी पाक की कीमत

Dabur Supari Pak price ऑफ़ 125 ग्राम – 121 रुपये।  कीमतों में बदलाव संभव है।

सुपारी पाक के नुकसान – supari ke nuksan in hindi

  • यदि खाने की आदत बन जाती है मसूड़ों को नुकसान होता है। 
  • अधिक खाने से पेट में गैस और ऐठन हो सकती है। 
  • कमजोर पाचन तंत्र वाले न खाये। 
  • गर्भवती महिलाये सुपारी पाक न खाये।  

 

निष्कर्ष 

Dabur सुपारी पाक के बहुत फायदे है लेकिन अधिक मात्रा में न खाए अन्यथा नुकसान कर सकता है।  कितनी मात्रा में खाना चाहिए और कैसे खाना होता है इसके सबंध में डॉक्टर से  पूछे। यहाँ बताई गयी  जानकरी सामान्य है। 

 

Similar Posts