Ranitidine 150 mg Tablet Uses in Hindi: रेनिटिडिन टैबलेट क्या काम करती है?

रेनिटिडिन टैबलेट(Ranitidine 150 mg Tablet) पेट में एसिड बनने की मात्रा को कम करती है।  मुख्यतः इसका इस्तेमाल अपच, हार्टबर्न आदि के लिए किया जाता है।  इसकी खुराक आयु, रोग की गंभीरता के आधार पर तय की जाती है आइये जाने इसके फायदे और नुकसान सम्बन्धी जानकारी।

 

ranitidine 150 mg tablet-
                 ranitidine 150 mg tablet

रेनिटिडिन टैबलेट क्या काम करती है?

रेनिटिडिन टैबलेट रिफ्लेक्स रोग, सीने में जलन, पेट में अल्सर से राहत पाने के लिए उपयोग किया जाता है। जब पेट में अधिक मात्रा में एसिड बन जाता है तो उस के कारन व्यक्ति को छाती में तेज जलन, अपच की शिकायत होने लगती है तो पेनकिलर बहुत फायदेमंद हो सकती है।

यदि आपको केवल हार्टबर्न (heart burn) या अपच की समस्या है तो यह दवा सेवन करने के कुछ घंटो के अंदर ही आराम देने लगेगी, लेकिन पेट के अल्सर या एसिड के लिए ले रहे है तो इसे थोड़े लम्बे समय तक लेना पड़ सकता है या जैसा डॉक्टर द्वारा अनुशंसित हो।

वही खाने में तेल, मसाला और जंक से परहेज कर भी समस्या से थोड़ी राहत मिलती है। नींबू, खट्टे फल, सॉफ्ट ड्रिंक्स न ले यह एसिड को इस दौरान और बढ़ा सकते है।

Ranitidine 150 mg Tablet की उपयोगिता

  • पेप्टिक अल्सर डिजीज
  • गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (एसिड रिफ्लक्स)

Maxrel Tablet Uses in Hindi

रान्टिडाइन टैबलेट का सेवन कैसे करें

रैनिटिडिन टैबलेट आईपी 150 मिलीग्राम टैबलेट को भोजन से पहले या बाद में ले सकते है लेकिन सही समय पर ले और खाने से पहले डॉक्टर से खुराक सबंधी परामर्श ले।

रेनिटिडिन टैबलेट के साइड एफ्फेक्ट्स

सामन्यतः इसके कोई दुष्प्रभाव सुनने या देखने को नहीं मिले है लेकिन नुकसान के तौर पर सिरदर्द, डायरिया, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्टर्बेंस हो सकता है।

अगर रान्टिडाइन टैबलेट लेना भूल जाएं तो?

यदि रान्टिडाइन टेबलेट की खुराक छूट जाती है तो यदि होने पर अगली खुराक ले, न की डबल टेबलेट।

Ranitidine 150 उपयोग में सावधानियां

  • जिन लोगो को गुर्दे, हार्ट से सबंधित कोई परेशानी है वे तो इसक सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक को अवश्य बताये क्योंकि इससे दूसरी दवाये प्रभावित हो सकती है।
  • अल्कोहल का सेवन न करे यह पेट में अल्सर की मात्रा को बढ़ाता है।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के इसके सेवन सबंधी कोई नुकसान तो नहीं कहे गए है लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के न खाये।
  • बिना डॉक्टर को बताये इस दवा का इस्तेमाल बंद न करे।

किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को रान्टिडाइन 150mg टैबलेट इस्तेमाल करने में सावधानी बरतना चाहिए क्योंकि ऐसे में खुराक और mg में बदलाव किया जा सकता है इसलिए कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।

लिवर की बीमारी से पीड़ित लोगो को रान्टिडाइन 150mg टैबलेट का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे में खुराक और mg में बदलाव किया जा सकता है इसलिए कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में Ranitidine 150 mg से सबंधित सामान्य जानकारी प्रदान की गयी है कृपया इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह मश्विरा कर ले।

FAQs – अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

Q- रेनिटिडिन टैबलेट कब लेनी चाहिए?

रेनिटिडिन टैबलेट को सामान्यरूप से भोजन करने के पहले या बाद में ले सकते है।

Q- क्या रान्टिडाइन 150mg को शराब के साथ लेना सुरक्षित है ?

रान्टिडाइन 150mg टैबलेट को शराब के साथ पीना सुरक्षित नहीं है।

Q- रेनिटिडिन टैबलेट क्या काम करती है?

रैनिटिडिन दवा एक एंटीहिस्टामाइन है जो पेट में अधिक एसिड के स्राव को रोक सकता है। जिससे एसिड रिफ्लक्स और आंत के अल्सर और यह पेट या आंतों के अल्सर का उपचार हो सके।

Q- रैनिटिडिन को काम करने में कितना समय लगता है?
यदि अल्सर के इलाज के लिए ले रहे है तो 7 से 8 सप्ताह लग सकते है वही एसिडिटी या जलन के लिए कुछ घंटे में असर शुरू हो सकता है।

Q- क्या ranitidine 150mg का गाड़ी चलाने पर कोई प्रभाव पड़ता है ?

रान्टिडाइन 150mg टैबलेट का ड्राइव करने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है।

Q- क्या मैं रैनिटिडिन को खाली पेट ले सकता हूँ?

इसे भोजन के पहले ले सकते लेकिन बिल्कुल खाली पेट लेने के सबंध में डॉक्टर से सलाह ले।

Similar Posts