ऑयली डैंड्रफ हटाने के 7 घरेलू नुस्खे-Removing oily dandruff in hindi

oily dandruff (रूसी) बालों में होने वाली एक आम समस्या है, लोगों में भ्रम होता कि रूसी सिर्फ उन्ही को होती है जिनकी सिर की त्वचा रूखी और ड्राई होती है लेकिन ऐसा नहीं है जिनकी सिर की स्किन तैलिये होती उनमे भी रूसी होती जिसे ऑयली डैंड्रफ कहते है।
क्या होती है ऑयली डैंड्रफ – what is oily dandruff /scalp in hindi
जब सिर की त्वचा को सही पोषण और खुराक नहीं मिल पाता है तो वह बेजान व मृत हो जाती है और फिर धीरे-धीरे सफ़ेद व पीली पपड़ी के रूप में बालों में नजर आती है। ऐसा इसलिए भी होता है कि जब धूल मिट्टी और प्रदुषण सिर की स्किन पर जम जाती है तो सिर के रोम छिद्र बंद हो जाते है और ऑक्सीजन अंदर नहीं जा पाती है। लेकिन अन्य वझे भी होती है जो आगे बताये गए है –
ऑयली डैंड्रफ होने का कारण – causes of oily dandruff in hindi
शोधों से पता चला है कि तैलिये (ऑयली) रूसी होने का प्रमुख कारण -गलत डाइट, अधिक नमक खाना, मीठे का अधिक सेवन, मादक पदार्थो का सेवन, हार्मोन असंतुलन होना है। इसके अलावा सामन्य कारण -धूल मिटटी व गन्दगी के कारण, बालों की सही से सफाई न करना,, हेयर कॉस्मेटिक का प्रयोग, फंगल इन्फेक्शन या कोई लम्बी बीमारी की वजह से भी हो सकता है।
तैलीय रूसी हटाने के देसी घरेलू उपाए – home remedy treatment for removing oily dandruff in hindi
इस प्रकार की रूसी को खत्म करने के लिए ऐसी चीज़े लगाना चाहिए जिनसे सिर की अतिरिक्त तेल की मात्रा कम हो, त्वचा बहुत ड्राई भी न हो, साथ ही एंटी बैक्टीरियल हो जिससे स्किन की बदबू और संक्रमण खत्म हो जाये –
- रात में सूखे आँवला को पानी में भिगो ले फिर इससे बाल धोये यह सिर के एक्स्ट्रा तेल को कण्ट्रोल करेगा जिससे रूसी कम होने में मदद होगी। हफ्ते में एक बार करिये।
- सेब के सिरके में थोड़ा पानी मिलाकर इससे सिर धोइये फिर शैम्पू कर लीजिये । हफ्ते में एक से दो बार लगाए ।
- एक चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच लेमन एसेंशियल तेल में दो बुँदे साइडर(cider) विनेगर की मिलाकर सिर की त्वचा में लगाए और मालिश करें। हफ्ते में 2 या 3 दिन इसे रात में करें और दूसरे दिन माइल्ड शैम्पू कर लें।
- एलो वेरा जेल को सिर की त्वचा पर लागिये यह एंटीबैक्टीरियल होता है जो सिर के संक्रमण को रोकेगा साथ ही आयल पुलिंग को कम करेगा। हफ्ते में दो बार लगाए।
- दो चम्मच मेथी दाना को रात भर पानी में भिगो कर रखें और दूसरे दिन इसका पेस्ट बना लें साथ में दो बूँद नीबू मिला लें, इसे सिर पर लगाए। आधे घंटे बाद माइल्ड या हर्बल शैम्पू से धोये।
- हिना मेहँदी में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर रात भर के लिए छोड़ दीजिये और अगले दिन लगा लीजिये 4, 5 घंटे लगा रहने दीजिये फिर धो लीजिये। यह तैलिये डैंड्रफ को खत्म करने में उपयोगी है और बाल भी सॉफ्ट होते है। इसे दो महीनों में एक ही बार लगाए। अधिक हिना लगाने से बाल रूखे भी हो सकते है।
- हर्बल शैम्पू से बाल धोया करें।
Jatamansi Ke Fayde Balo Ke Liye-बालों के अलावा जटामांसी के अन्य फायदे
कैसी डाइट हो –
नट्स, मीठी चीज़ें, ताली खाद्य पदार्थ कम करें
आयोडाइज़्ड नमक से परहेज करें
पॉली अनसेचुरेटेड तेल प्रयोग करें
विटामिन a, e और b काम्प्लेक्स युक्त आहार खाये
हरी सब्जियां खाये